बलरामपुर के गनवरिया में घर में घुसा तेंदुआ:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

6
Advertisement

ललिया थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ हनुमान गौतम के घर में घुस आया। शाम करीब 7 बजे हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुआ सीधे उस कमरे में जा पहुंचा जहां अनाज रखने की डेहरी बनी हुई थी और वहीं छिप गया। घर के सदस्यों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ ही देर में पूरे गांव में घटना की सूचना फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। बनकटवा रेंज से रेंजर और वनरक्षक मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इस बीच, ग्रामीणों की आवाजाही और शोरगुल का फायदा उठाकर तेंदुआ अंधेरे का सहारा लेकर घर से बाहर निकला और गांव के पश्चिमी हिस्से की झाड़ियों की ओर भाग गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, तेंदुए की मौजूदगी से पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामवासी विनोद, राजेश, ओमप्रकाश और राजू सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से आसपास के जंगलों से जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे लोग लगातार चिंतित हैं। इस संबंध में बनकटवा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सत्रोहन लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यहां भी पढ़े:  गोदाम पर डीएपी खाद के लिए किसानों की भीड़:उतरौला में बढ़ती ठंड के बावजूद अपनी बारी का इंतजार करते दिखे किसान
Advertisement