इटवा में दिखा लम्बा जाम:चार प्रमुख मार्गों पर राहगीर और स्कूली बच्चे फंसे

9
Advertisement

बुधवार को इटवा कस्बे का मुख्य चौराहा शाम तीन बजे से पांच बजे तक के लिए जाम रहा। इस दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की यह स्थिति बुधवार को लगने वाले इटवा साप्ताहिक बाजार के और बेहतरतीब वाहनो का संचालक के साथ सडक पर ढेला टैम्पो कारण उत्पन्न हु। इटवा-बढ़नी मार्ग, डुमरियागंज मार्ग, बांसी मार्ग और विस्कोहर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़कों की पटरियों पर अवैध पार्किंग, अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहन (जैसे टेम्पो) और ठेले वालों के अतिक्रमण ने जाम को और गंभीर बना दिया। इसके चलते लगभग पांच सौ मीटर लंबा वाहनों का काफिला लग गया, जिससे लोगों को एक घंटे तक जूझना पड़ा। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।
यहां भी पढ़े:  मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement