बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। नंदवल चौराहे पर किराने की दुकान चलाने वाले दिव्यांग अभिजीत वर्मा (पुत्र हरिप्रसाद वर्मा) की साइकिल तालाब में गिर गई। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कर उनकी जान बचाई। अभिजीत अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तालाब किनारे जर्जर खड़ंजा मार्ग पर उनकी विकलांग साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सीधे तालाब में जा गिरी। अभिजीत गहरे पानी में चले गए और काफी पानी निगल लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो सकती थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर अभिजीत को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की खराब हालत के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीण विवेकानंद ने बताया कि बाबा मठ नंदवल से होते हुए अलीपुर दरौना मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह टूटी है। जिस खड़ंजे से अभिजीत घर जाते हैं, उसका आधा हिस्सा तालाब में धंस चुका है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रधान को सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर चलते हैं। इस मामले पर ग्राम प्रधान याकूब ने कहा कि इस रास्ते की फाइल स्वीकृति के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेजी जा चुकी है स्वीकृति मिलते ही सड़क का काम तुरंत शुरू करा दिया जाएगा और ग्रामीणों की परेशानी को प्राथमिकता दी जाएगी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत करने और तालाब किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनकी मांग में तालाब किनारे बैरिकेड या सुरक्षात्मक दीवार लगाना और धंसे हुए खड़ंजे की मरम्मत शामिल है।
बहराइच के नंदवल में दिव्यांग की साइकिल तालाब में गिरी: ग्रामीणों ने बचाई जान, सड़क धंसने से हादसा – Fakharpur(Bahraich) News
बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। नंदवल चौराहे पर किराने की दुकान चलाने वाले दिव्यांग अभिजीत वर्मा (पुत्र हरिप्रसाद वर्मा) की साइकिल तालाब में गिर गई। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कर उनकी जान बचाई। अभिजीत अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तालाब किनारे जर्जर खड़ंजा मार्ग पर उनकी विकलांग साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सीधे तालाब में जा गिरी। अभिजीत गहरे पानी में चले गए और काफी पानी निगल लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो सकती थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर अभिजीत को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की खराब हालत के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीण विवेकानंद ने बताया कि बाबा मठ नंदवल से होते हुए अलीपुर दरौना मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह टूटी है। जिस खड़ंजे से अभिजीत घर जाते हैं, उसका आधा हिस्सा तालाब में धंस चुका है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रधान को सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर चलते हैं। इस मामले पर ग्राम प्रधान याकूब ने कहा कि इस रास्ते की फाइल स्वीकृति के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेजी जा चुकी है स्वीकृति मिलते ही सड़क का काम तुरंत शुरू करा दिया जाएगा और ग्रामीणों की परेशानी को प्राथमिकता दी जाएगी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत करने और तालाब किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनकी मांग में तालाब किनारे बैरिकेड या सुरक्षात्मक दीवार लगाना और धंसे हुए खड़ंजे की मरम्मत शामिल है।









































