सिद्धार्थनगर के ढेबरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन तिराहे पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शाम करीब 5:45 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार मजदूर हद्दीस (पिता सहाली) हवा में उछलकर करीब 15 फीट दूर जा गिरा और बुरी तरह चोटिल हो गया। साइकिल भी पूरी तरह टूटकर बिखर गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और घायल मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 55 ए एस 1544) और टूटी हुई साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि मजदूर हद्दीस की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है।
ढेबरूआ थाना अन्तर्गत मोटरसाइकिल-साइकिल की टक्कर:मजदूर हवा में उछलकर 15 फीट दूर गिरा, गंभीर घायल
सिद्धार्थनगर के ढेबरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन तिराहे पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शाम करीब 5:45 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार मजदूर हद्दीस (पिता सहाली) हवा में उछलकर करीब 15 फीट दूर जा गिरा और बुरी तरह चोटिल हो गया। साइकिल भी पूरी तरह टूटकर बिखर गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और घायल मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 55 ए एस 1544) और टूटी हुई साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि मजदूर हद्दीस की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है।









































