शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई: महराजगंज में यातायात प्रभारी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान – Mithaura(Maharajganj) News

4
Advertisement

महराजगंज के नगर चौराहा पर बुधवार को पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशे में ड्राइविंग पर अंकुश लगाना था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोका। ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब के नशे में ड्राइविंग की पुष्टि होने पर कई वाहन चालकों के तत्काल चालान काटे गए। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत पार्किंग और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग करने और नाबालिगों को वाहन न देने की अपील भी की। चेकिंग अभियान के दौरान नगर चौराहा क्षेत्र में लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और अनुशासन देखने को मिला। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  इंटर कॉलेज में अलंकरण समारोह आयोजित:उतरौला में छात्र परिषद के हेड ब्वाय, हेड गर्ल समेत अन्य पदाधिकारियों को दायित्व
Advertisement