बहराइच के स्कूल में विशेष शिविर आयोजित: एसडीएम के निर्देश पर BLO टीम ने किया सक्रिय कार्य – Tajpur(Nanpara) News

6
Advertisement

चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत नानपारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर सआदत इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बूथ संख्या 136, 137, 138 और 139 के लिए आयोजित किया गया था। इसमें बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और उनके सहायक BLO अधिकारियों ने सक्रिय रूप से कार्य किया। शिविर में BLO अमित बडोला, अंकुश श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप यादव और पल्लवी त्रिपाठी उपस्थित रहे। उनके सहयोगी के रूप में मनोज यादव, संजय चौरसिया और अनिल कुमार सिंह ने भी योगदान दिया। ग्राम एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों किस्मत अली, शब्बू खान और सलीम का भी इस कार्य में सहयोग प्राप्त हुआ।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से रास्ता जाम:आवागमन बाधित रहा, लोगों को हुई परेशानी
Advertisement