शहीद किसान मेले में रंगारंग कार्यक्रम:'मुसीबत का मारा अन्ना दाता किसान' नाटक का मंचन हुआ।

4
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा आयोजित शहीद किसान मेले में किसानों के मनोरंजन के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम मुंडेरवा में 10 दिसंबर की रात को आयोजित हुआ। इस दौरान फैजाबाद मंडल से आए भाकियू के कलाकारों ने ‘मुसीबत का मारा अन्ना दाता किसान’ नामक नाटक का सजीव मंचन किया। नाटक के माध्यम से भारतीय किसानों की दुर्दशा का मार्मिक चित्रण किया गया। दूर-दराज से आए किसानों से पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन किसानों के लिए आयोजित किया गया था, जो 11 दिसंबर को शहीद किसान मेले में शामिल होने वाले थे। भाकियू फैजाबाद मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर की रात को किसानों के मनोरंजन के लिए मेला स्थल पर ऐसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। यह कार्यक्रम पूरी रात चलता है।

यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी पुलिस ने 14 बोरी यूरिया खाद पकड़ी: नेपाल सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, एक तस्कर गिरफ्तार - Khajuria(Nichlaul) News
Advertisement