श्रावस्ती में विवाहिता की संदिग्ध मौत:मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच जारी

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गोपीपुरवा निवासी 30 वर्षीय कोयली, पत्नी राजेंद्र प्रसाद यादव, की अचानक हुई मौत के बाद मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कोयली की शादी करीब आठ वर्ष पहले गोपीपुरवा के राजेंद्र यादव से हुई थी। मृतका के पिता छोटकऊ, जो सिरसिया क्षेत्र के पिपरहवा गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि मंगलवार शाम को वीडियो कॉल पर उनकी बेटी से बात हुई थी। उस समय कोयली सामान्य दिख रही थी और उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पिता का आरोप है कि बातचीत के महज दो घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना मिलना संदेह पैदा करता है, और उन्हें हत्या की आशंका है। दूसरी ओर, ससुराल पक्ष का दावा है कि कोयली की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। मृतका के ससुर त्रिलोकी यादव के मुताबिक, वह सुबह बहराइच में गल्ला बेचने गए थे, जबकि पति राजेंद्र किसी काम से भिनगा गया था। शाम को घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोयली अचानक बीमार हो गई। राजेंद्र वापस लौटते ही उसे इलाज के लिए भिनगा ले गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बहराइच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग रात में ही ससुराल पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता छोटकऊ ने लिखित तहरीर देकर निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा और उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  ट्रक-रोडवेज की टक्कर में ड्राइवर घायल: बहराइच में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, इलाज जारी - Nawabganj(Bahraich) News
Advertisement