श्रावस्ती पुलिस ने महाराष्ट्र से चोरी या गुम हुए 81 स्मार्टफोन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 15 से 17 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। यह बरामदगी पुलिस की सर्विलांस टीम और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी लाइन/साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शादाब आलम के नेतृत्व में टीम ने काम किया। टीम ने सर्विलांस तकनीक का उपयोग करते हुए चोरी हुए मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक की। इसके बाद, मुंबई पुलिस के साथ में छापेमारी कर इन उपकरणों को सुरक्षित बरामद किया गया। एसपी राहुल भाटी ने इस उपलब्धि को श्रावस्ती पुलिस की सतर्कता, पेशेवर दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गुमशुदा संपत्ति की बरामदगी नहीं, बल्कि यह संदेश है कि श्रावस्ती पुलिस हर पीड़ित की सहायता के लिए तैयार है और आधुनिक तकनीक से अपराधों का समाधान कर सकती है। इस अभियान ने अंतर-राज्यीय पुलिस समन्वय की महत्ता को भी रेखांकित किया है। महाराष्ट्र और श्रावस्ती पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य के कारण ही इतने बड़े पैमाने पर मोबाइलों की बरामदगी संभव हो सकी। यह दर्शाता है कि आधुनिक तकनीक और टीमवर्क से राज्य की सीमाएं अपराध रोकने में बाधा नहीं बनतीं। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र पुलिस की टीम से उपनिरीक्षक सुनील चव्हाण, हेड कांस्टेबल गुरुनाथ राठोड, कांस्टेबल हरिदास शिंदे और कांस्टेबल विनल शिंगाने शामिल थे।









































