ओवर हाइट गन्ना वाहन, 9 का चालान:बस्ती में यातायात पुलिस ने चलाया सघन अभियान, सुरक्षा पर जोर

9
Advertisement

बस्ती में यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को ओवर हाइट गन्ना लदे वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और गन्ना परिवहन के मौसम में बढ़ती दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान फुटहिया, मनौरी और पॉलिटेक्निक टोल प्लाजा सहित कई प्रमुख स्थानों पर जांच की गई। चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य मालवाहक वाहनों को रोककर उनकी ऊंचाई, लोडिंग और सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की। कई वाहनों में निर्धारित ऊंचाई से अधिक गन्ना लादा हुआ पाया गया। यह स्थिति न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करती है, बल्कि अचानक मुड़ने या ब्रेक लगने पर गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकती है। यातायात पुलिस ने मौके पर ही चालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि ओवर हाइट वाहन पुलों, विद्युत तारों और सड़क पर मौजूद अन्य अवरोधों से टकराकर बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। नियमों का पालन करना चालक, वाहन मालिक और आम राहगीरों सभी की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। इस अभियान में कुल 9 गन्ना लदे वाहनों का ओवर हाइट पाए जाने पर चालान किया गया। कई अन्य चालकों को चेतावनी देकर नियमों का पालन करने का अवसर दिया गया। यातायात विभाग ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है, ताकि सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

यहां भी पढ़े:  रुधौली में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट:एक महिला गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
Advertisement