बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली चौराहा पर बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक और एक बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के खरगोला निवासी 23 वर्षीय रज्जाक पुत्र मोहम्मद जमील अपनी बाइक से सोनहा थाना क्षेत्र के नउवा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। बुधवार शाम करीब 4 बजे वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जब रज्जाक दुबौली चौराहा के पास पहुंचे, तभी भवानीगंज थाना क्षेत्र के गरदहिया निवासी 70 वर्षीय अब्दुल कय्यूम पैदल सड़क पार कर रहे थे। अचानक बुज़ुर्ग के बाइक के सामने आ जाने से टक्कर हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल रज्जाक और अब्दुल कय्यूम को उठाया और तत्काल बेवा सीएचसी पहुंचाया। बुज़ुर्ग अब्दुल कय्यूम को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। इस घटना के संबंध में सोनहा थाना के सब इंस्पेक्टर जय शंकर पाण्डेय ने बताया कि उन्हें अभी तक मार्ग दुर्घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
सोनहा में बाइक की टक्कर से बुज़ुर्ग-युवक घायल:ग्रामीणों ने बेवा सीएचसी पहुंचाया, इलाज जारी
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली चौराहा पर बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक और एक बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के खरगोला निवासी 23 वर्षीय रज्जाक पुत्र मोहम्मद जमील अपनी बाइक से सोनहा थाना क्षेत्र के नउवा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। बुधवार शाम करीब 4 बजे वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जब रज्जाक दुबौली चौराहा के पास पहुंचे, तभी भवानीगंज थाना क्षेत्र के गरदहिया निवासी 70 वर्षीय अब्दुल कय्यूम पैदल सड़क पार कर रहे थे। अचानक बुज़ुर्ग के बाइक के सामने आ जाने से टक्कर हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल रज्जाक और अब्दुल कय्यूम को उठाया और तत्काल बेवा सीएचसी पहुंचाया। बुज़ुर्ग अब्दुल कय्यूम को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। इस घटना के संबंध में सोनहा थाना के सब इंस्पेक्टर जय शंकर पाण्डेय ने बताया कि उन्हें अभी तक मार्ग दुर्घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।









































