श्रावस्ती के श्रीनगरा में लगी भीषण आग:तीन फूस के मकान राख, एक मवेशी की मौत

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के श्रीनगरा गांव में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग की चपेट में तीन फूस के मकान आ गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते मकान धू-धूकर जलने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में गांव निवासी मकोल, चौधरी और बिकाऊ लाल के फूस के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों में रखा सारा सामान जल गया। घटना में चार मवेशी झुलस गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। शेष तीन मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग से घरों में रखा अनाज, कपड़े, रजाई-गद्दे, चारा काटने की मशीन, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जोखवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल मदद और आर्थिक मुआवजे की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 88 जोड़ों का विवाह:भानपुर में हुआ आयोजन, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
Advertisement