बहराइच के स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित: छात्रों ने दिखाए परिवहन और जल संचयन के मॉडल – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के नानपारा तहसील अंतर्गत अगैय्या चौराहा स्थित श्री कृपा राम जनजागृति हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी विद्यालय के संरक्षक श्री आदेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन और साइंस टेक्नोलॉजी पर मॉडल बनाए, जबकि कक्षा 9 के छात्रों ने जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) पर प्रदर्शन किया। कक्षा 8 के बच्चों ने ‘सपनों का नगर’ विषय पर, कक्षा 7 के छात्रों ने सोलर पैनल और सौर मंडल पर मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 6 और 5 के विद्यार्थियों ने पाचन तंत्र, जल चक्र (वाटर साइकिल) और सिंचाई यंत्रों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री मुक्तसर पोद्दार, श्री शंकर इंटर कॉलेज के प्राचार्य अनुराग श्रीवास्तव, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बृजेश मौर्या और आन प्रकाश श्रीवास्तव, तथा बहराइच के अवधी कवि प्रमोद शाधक सहित कई अतिथि और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य कृपा राम गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप प्राचार्य शिवा सोनी, राम निवास यादव, प्रमोद यादव, संदीप कुमार, बिसमा सैयद, शाहिना परवीन, उममे सालमा, संजय गुप्ता, अभिषेक सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। अंत में, विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने भी सभी का आभार प्रकट किया।
यहां भी पढ़े:  विश्व मृदा दिवस पर बस्ती में कार्यक्रम:किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य, उन्नत तकनीकों की जानकारी मिली
Advertisement