बहादुरपुर में भारतीय जनता पार्टी के कलवारी मंडल अध्यक्ष संजय चौरसिया ने हाल ही में कलवारी मंडल के बूथ संख्या 238 का दौरा किया। उन्होंने SIR (संक्षिप्त पुनरीक्षण) अभियान की कार्य प्रगति की समीक्षा की और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया। बीएलओ जग्गीराम ने इस दौरान बताया कि बूथ संख्या 238 पर कुल 1119 फॉर्म वितरित किए गए थे। इनमें से 936 फॉर्म वापस जमा हो चुके हैं। जग्गीराम ने आगे जानकारी दी कि शेष 183 नाम ऐसे हैं जिन्हें बूथ संख्या 238 की मतदाता सूची से हटाया जाना है। इनमें 46 मृत मतदाता, 95 स्थानांतरित मतदाता और 18 ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जिनके नाम गांव की मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, 22 ऐसे नाम भी मतदाता सूची में हैं जो गांव के निवासी नहीं हैं; इन्हें अनुपस्थित श्रेणी में रखा गया है।









































