श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत:घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

4
Advertisement

श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में 7वीं के छात्र समेत दो की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी सुरेंद्र यादव ने आज लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना बीते सोमवार कों सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी मोड़ के पास घने कोहरे के कारण हुई। खुरुहरी निवासी प्रिंस मिश्रा अपने गांव के साथी सुरेंद्र यादव के साथ सोमवार सुबह CT 100 बाइक (UP 46 H 9639) से लक्ष्मणनगर की ओर जा रहा था। बैभी मोड़ के समीप घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रिंस को परिजन बहराइच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र को पहले जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। आज तीसरे दिन सुरेंद्र ने भी उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंस को बाइक चलाने का पूरा अनुभव नहीं था, और सुबह का घना कोहरा हादसे का एक बड़ा कारण बना। प्रिंस अपने दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई ओम मिश्रा मात्र 9 वर्ष का है। उसके पिता ननके मिश्रा और चाचा बिजली विभाग में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक सुरेंद्र यादव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई की शादी हो चुकी है और पिता कृषक हैं। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यहां भी पढ़े:  जन आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीज:बयारा में बदलते मौसम में बढ़ी सर्दी-बुखार की समस्या
Advertisement