रबी फसल की बुआई और सिंचाई के महत्वपूर्ण समय में साधन सहकारी समिति सेमरा में यूरिया वितरण के दौरान अव्यवस्था फैल गई। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वितरण शुरू होते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे कतार में खड़े किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ किसान कतार में लगे होने के बावजूद यूरिया नहीं ले पाए, जबकि कुछ लोग अव्यवस्थित तरीके से खाद लेकर चले गए। इस अव्यवस्था के कारण कई गांवों से आए किसान अब भी समिति के सामने इस उम्मीद में बैठे हैं कि वितरण दोबारा शुरू हो सकता है। यूरिया के इंतजार में बैठे किसानों में कुनगाई बुजुर्ग से शिवपूजन पाठक, कठौतिया-सांवडीह से प्रताप बहादुर और विशाल वर्मा, सेखुई से हरिश्याम, पथरु से छट्ठी लाल यादव और राम नरेश यादव, पैकोलिया से महेंद्र, भौखरी से अमित शर्मा और अनुराग विश्वकर्मा, बावरपारा से किशन, तथा अगया खुर्द से राजन व जगलाल सहित कई अन्य किसान शामिल हैं। साधन सहकारी समिति सेमरा के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह समिति में 500 बोरी यूरिया पहुंची थी। बुधवार को वितरण शुरू किया गया, जिसमें लगभग 62 बोरी यूरिया बांटी गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की और हंगामे के कारण वितरण कार्य बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल वितरण रोक दिया गया है और अब पुलिस बल की मौजूदगी में ही आगे यूरिया का वितरण किया जाएगा।









































