"हमें नफरत नहीं, शिक्षा और मोहब्बत चाहिए":डुमरियागंज में AIMIM जिलाध्यक्ष बोले- देश तभी विश्व गुरु बन सकता है जब सभी लोग एकजुट रहेंगे

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज मंदिर चौराहे पर शनिवार को AIMIM ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष निशात अली की अगुवाई में लोगों को कलम और गुलाब बांटे। AIMIM जिलाध्यक्ष ने गुलाब के जरिए भाईचारा का संदेश दिया AIMIM नेताओं ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कलम के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देना और गुलाब के जरिए भाईचारे का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि जहां कुछ लोग तलवार बांटकर नफरत फैला रहे हैं, वहीं उनका मकसद शिक्षा और मोहब्बत को बढ़ाना है। जिला अध्यक्ष निशात अली ने जोर देकर कहा, “हमें नफरत नहीं, शिक्षा और मोहब्बत चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि देश तभी विश्व गुरु बन सकता है जब सभी लोग एकजुट रहेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रॉमिस लैंड कॉलेज में क्रिसमस मेले का आयोजन: छात्रों ने रचनात्मकता और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement