विशेश्वरगंज कंछर। शनिवार को ग्राम पंचायत कंछर में आर्ट ऑफ लिविंग और श्री सीताराम सेवा समिति ने संयुक्त रूप से निराश्रितों और जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरित किए। यह पहल बेनी प्रसाद पुरवा स्थित सीताराम सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन गिरि के नेतृत्व में की गई। कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक ज्ञान प्रकाश गिरि और अशोक पांडे की देखरेख में ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल दिए गए। इस अवसर पर रामनरेश बाबा, पुत्ती बाबा, रामगीर बाबा, ढोड़े बाबा, ननके बाबा, मिंटू सिंह, राम सरोज पंडित, भुलावन बाबा, केशव राम बाबा, प्यारे बाबा, नरेश बाबा, शिव कुमार, बेचन बाबा, गोलाई बाबा, पुल्लू और कृपाराम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करना है। इस पहल से क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और मानवीय संवेदना का संदेश गया। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कंछर में निराश्रितों को निशुल्क कंबल वितरित: सीताराम सेवा समिति और आर्ट ऑफ लिविंग ने ठंड से दी राहत – Kanchhar(Payagpur) News
विशेश्वरगंज कंछर। शनिवार को ग्राम पंचायत कंछर में आर्ट ऑफ लिविंग और श्री सीताराम सेवा समिति ने संयुक्त रूप से निराश्रितों और जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरित किए। यह पहल बेनी प्रसाद पुरवा स्थित सीताराम सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन गिरि के नेतृत्व में की गई। कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक ज्ञान प्रकाश गिरि और अशोक पांडे की देखरेख में ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल दिए गए। इस अवसर पर रामनरेश बाबा, पुत्ती बाबा, रामगीर बाबा, ढोड़े बाबा, ननके बाबा, मिंटू सिंह, राम सरोज पंडित, भुलावन बाबा, केशव राम बाबा, प्यारे बाबा, नरेश बाबा, शिव कुमार, बेचन बाबा, गोलाई बाबा, पुल्लू और कृपाराम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करना है। इस पहल से क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और मानवीय संवेदना का संदेश गया। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।









































