दुबौलिया बाजार में गैस रिसाव से अफरा-तफरी:फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर संभाली स्थिति, लोगों ने ली चैन की सांस

3
Advertisement

बस्ती के दुबौलिया बाजार में शनिवार रात करीब रात करीब 8:30 बजे में एक मकान से सिलेंडर के रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस की तेज महक से आसपास के लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार, दुबौलिया बाजार स्थित दुर्गविजय सिंह के मकान की दूसरी मंजिल पर किसन पाल पुत्र श्याम सुंदर पाल किराए पर रहते हैं। मकान के निचले हिस्से में भोला नामक व्यक्ति चाऊमीन की दुकान है। रात के समय दुकान से गैस रिसाव की सूचना किसन पाल ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता के साथ गैस रिसाव पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दमकल विभाग की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली।

यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज में ग्राम बाल कल्याण समिति को प्रशिक्षण:मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल संरक्षण पर दिया गया
Advertisement