बांसी में समाजसेवी अतुल उपाध्याय ने जलवाए अलाव:कड़ाके की ठंड से राहगीरों और मजदूरों को मिली राहत

4
Advertisement

बांसी। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर युवा समाजसेवी अतुल उपाध्याय ने बांसी तहसील और ब्लॉक क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई। शनिवार को उनके द्वारा जिगनिहवा, मालीजोत सहित कई प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए गए। इससे राहगीरों, मजदूरों और स्थानीय निवासियों को ठंड से काफी राहत मिली। अलाव की व्यवस्था से देर रात और सुबह के समय बाहर निकलने वाले लोगों ने राहत महसूस की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड में ऐसे प्रयास जरूरतमंदों के लिए बेहद सहायक होते हैं। इस अवसर पर अतुल उपाध्याय ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय और राहगीरों को राहत पहुंचाना सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ऐसे जनहितकारी कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  देईपार में बकासुर और कागासुर वध का मंचन:श्रीराम लीला कार्यक्रम में दर्शकों ने लगाए जयकारे
Advertisement