प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या का हुआ खुलासा:श्रावस्ती में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, शादी तय होने से नाराज होकर की थी हत्या

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने नववर्ष की रात ग्राम बरगदवा में हुई एक युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आकाश कशौधन के रूप में हुई है, जो अवधेश कुमार कशौधन का पुत्र और जोखवा बाजार, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती का निवासी है। पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2026 की रात ग्राम बरगदवा में युवती सुनीता की हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर अभियुक्त आकाश कशौधन का नाम सामने आया। 10 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंडित पुरवा के पास हथिया कुंडा नाला पुल के समीप से आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त आकाश ने बताया कि उसका मृतका सुनीता से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। जब उसे पता चला कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई है, तो वह आक्रोशित हो गया। इसी रंजिश और गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आकाश ने बताया कि घटना की रात वह मोटरसाइकिल से युवती के गांव पहुंचा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर उसने लकड़ी से गला दबाकर और सरिये से वार कर सुनीता की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपराध में इस्तेमाल किए गए सामान को नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिया और अपना सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया का टुकड़ा और लकड़ी का टुकड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आकाश कशौधन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

यहां भी पढ़े:  बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का दूसरा चरण: मुस्लिम धर्मगुरुओं को किया जागरूक, कानून और दुष्परिणाम बताए - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement