धर्मपुर में वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह:सदर विधायक बोले- समाज की मजबूत नींव वरिष्ठजनों के अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन से होता है तैयार

3
Advertisement

बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने शनिवार की देर रात्रि को धर्मपुर स्थित एडवोकेट मोहित श्रीवास्तव के प्रतिष्ठान पर आयोजित वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह में शिरकत की। यह कार्यक्रम तारा देवी जन कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री पलटू राम ने कहा कि समाज की मजबूत नींव वरिष्ठजनों के अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन से ही तैयार होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग, सम्मान और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा वरिष्ठजनों को सम्मानित कर उनके सामाजिक योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  स्वास्थ्य मेले की हकीकत जानने पहुंची टीम:बरदहिया में 47 मरीजों का परीक्षण, 25 के ब्लड टेस्ट हुए
Advertisement