सिद्धार्थनगर में मकर संक्रांति पर पुलिस गश्त तेज:सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान

2
Advertisement

जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस ने आगामी मकर संक्रांति त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त और गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में शुक्रवार, 10 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहे। पुलिस टीमों द्वारा विशेष रूप से चिह्नित हॉटस्पॉट, बाजारों, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन निर्भीक होकर त्योहार मना सकें।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज जिलाधिकारी ने मकर संक्रान्ति तैयारियों का निरीक्षण किया: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में दिए आवश्यक निर्देश - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement