श्रावस्ती के जमुनहा विकास खंड में बाल रक्षा भारत संस्था ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह प्रशिक्षण सेक्टर भगवानपुर भैसाही, देवरा और शिकारी चौड़ा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (प्रथम बैच) को दिया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, अनिवार्य एएनसी (ANC) जांच, आयरन-फोलिक एसिड और कैल्शियम के नियमित सेवन तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। उन्हें उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (HRP) की पहचान करने और ऐसी महिलाओं को उचित स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त, ईसीसीई (ECCE) यानी प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर भी विशेष चर्चा हुई। इसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास, प्रारंभिक शिक्षा, खेल आधारित गतिविधियों और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। बाल रक्षा भारत संस्था के ओमकार यादव और स्मृति शुक्ला ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता को बढ़ाना और जमीनी स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम जमुनहा के सीडीपीओ महोदय की अध्यक्षता और मुख्य सेविका की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर, उपस्थित अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया, ताकि इसका लाभ समुदाय तक पहुंच सके।
Home उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला विशेष प्रशिक्षण:बाल रक्षा भारत संस्था ने ANC, HRP,...









































