पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा:बलरामपुर में नेटवर्क नेपाल तक फैला, दो सदस्य गिरफ्तार

2
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ था। पुलिस ने इस गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रात के अंधेरे में वाहन चोरी कर सीमा पार बेचते थे। यह कार्रवाई कोतवाली देहात पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने 10 जनवरी 2026 की रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोडरीघाट पुल के पास से दोनों वांछित अभियुक्तों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जांच 04 जनवरी को स्थानीय लोगों से मिली अहम सूचना के बाद शुरू हुई थी। इसमें पता चला कि केशव यादव और श्यामू यादव लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी से पहले पूरी रेकी करते थे। गिरोह चोरी के वाहनों को सुरक्षित ठिकानों पर छिपाता था और मौका मिलते ही उन्हें नेपाल ले जाकर बेच देता था। बिक्री से मिली रकम को आपस में बांट लिया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही वाहन चोरी सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
यहां भी पढ़े:  सकट चौथ पर्व पर बाजारों में रौनक:शकरकंद, तिल-गुड़ की खरीदारी तेज, महंगाई का असर
Advertisement