बस्ती साउघाट की ग्राम पंचायत गंधरिया फैज की दलित बस्ती में सड़क पर पानी बहने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या नाली का निर्माण सही ढंग से न होने के कारण उत्पन्न हुई है। सड़क पर लगातार पानी जमा रहने से आवागमन में बाधा आ रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों मनोज कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार और लाहौरी ने बताया कि लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।









































