नाली न बनने से सड़क पर बह रहा पानी:बस्ती साउघाट के गंधरिया फैज में राहगीरों को दिक्कत

2
Advertisement

बस्ती साउघाट की ग्राम पंचायत गंधरिया फैज की दलित बस्ती में सड़क पर पानी बहने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या नाली का निर्माण सही ढंग से न होने के कारण उत्पन्न हुई है। सड़क पर लगातार पानी जमा रहने से आवागमन में बाधा आ रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों मनोज कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार और लाहौरी ने बताया कि लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला: भारत सीमा के पास मैला नाले पर हुई घटना, बाघ ने शव खाया - Mihinpurwa Motipur News
Advertisement