नानपारा में लग रहे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे: सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत, अपराधों पर लगेगा अंकुश – Nanpara News

2
Advertisement

रुपईडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि यह कार्य प्रगति पर है। इन कैमरों को रुपईडीहा बाजार और आसपास के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थापित किया जाएगा। इन सीसीटीवी कैमरों का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना, यातायात प्रबंधन में सुधार करना, आपदा नियंत्रण में सहायता करना और अपराधों की रोकथाम करना है। नगर पंचायत का मानना है कि इनकी मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनेगा, जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। कैमरों से प्राप्त होने वाले फीड की निगरानी नगर पंचायत कार्यालय में स्थापित एक डिजिटल कंट्रोल रूम से की जाएगी। इस कंट्रोल रूम में कैमरों से मिलने वाली जानकारी की वास्तविक समय में मॉनीटरिंग की जाएगी। डॉ. वैश्य ने दोहराया कि नगर पंचायत प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। यह पहल क्षेत्र में भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यहां भी पढ़े:  रेहरा बाजार इलेवन ने सादुल्लाहनगर को हराया:गूमा प्रीमियम लीग में 110 रन का टारगेट मिला; संजय को मैन ऑफ द मैच
Advertisement