बस्ती में खुली नाली बनी परेशानी का सबब:वार्ड 15 में बदबू, दुर्घटना का खतरा; अधिकारी ने दिया आश्वासन

4
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 चंद्रशेखर आजाद में पूर्व प्राथमिक विद्यालय से मां वैष्णो देवी मंदिर तक बनी नाली स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। कई स्थानों पर नाली के ढक्कन खुले हुए हैं, जबकि कुछ जगहों पर इसका निर्माण ठीक से नहीं किया गया है। इस स्थिति के कारण नाली अपनी उपयोगिता खो चुकी है और वार्डवासियों के लिए लगातार खतरा पैदा कर रही है। खुली नाली में गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली से लगातार दुर्गंध आती रहती है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। वार्ड निवासी शिवम वर्मा ने बताया कि खुली नाली के कारण आने-जाने में भारी परेशानी होती है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह अधिक खतरनाक है। उन्होंने शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। वहीं, वार्ड निवासी राजेश कुमार चौधरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन नाली में मिट्टी डालकर उसे बंद करना पड़ेगा। उनका कहना था कि नाली का उद्देश्य गंदे पानी की निकासी था, लेकिन अब यह खुद ही एक समस्या बन गई है। मोहम्मद आदिल ने बताया कि नाली के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब पानी भर जाने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में दैनिक भास्कर की टीम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) शिव प्रताप सिंह से बात की। उन्होंने कहाँ कि यह मामला उनके संज्ञान में है और आश्वासन दिया कि जल्द ही नाली के ढक्कन लगवाए जाएंगे तथा पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में हिंदू सम्मेलन का आयोजन: आचार्य ने कहा- संगठित समाज राष्ट्र की शक्ति - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement