गंदगी-जलभराव से संक्रमण का खतरा बढ़ा:गढ़ी के ग्रामीण परेशान, प्रशासन से सफाई की मांग

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया विकासखंड अंतर्गत गढ़ी गांव में गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई है। महीनों से जमा गंदा पानी और कीचड़ संक्रामक बीमारियों के खतरे को बढ़ा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। गांव की गलियों और रास्तों में नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। इससे पूरे रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए हैं। गांव निवासी मोती खान ने बताया कि इस स्थिति के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बाजार जाने वाले ग्रामीणों और काम पर जाने वाले मजदूरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुजाहिद खान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गंदगी और जलभराव की वजह से गांव में मक्खी और मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है, जिससे लोग भयभीत हैं। करीमुल्ला खान और मुसीबत खान ने बताया कि गांव की कई नालियां बंद या खराब पड़ी हैं। इसके चलते घरों का गंदा पानी सीधे रास्तों पर फैल जाता है, जिससे पूरा गांव बदबू और कीचड़ से घिरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गलियों से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। भवानी प्रसाद एडवोकेट ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते नालियों की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो यह समस्या भविष्य में एक बड़ी स्वास्थ्य आपदा का रूप ले सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन और ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द सफाई और जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  नानपारा गेस्ट हाउस गेट पर वर्षों से अतिक्रमण: लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement