सोनौली में गाजियाबाद पुलिस ने दो दिनों से डाला डेरा: वारंटी की तलाश में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में दे रही दबिश – Nautanwa(Nautanwa) News

5
Advertisement

गाजियाबाद पुलिस की टीम भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली एक वारंटी की तलाश में पहुंची हुई है। बीते दो दिनों से पुलिस टीम सीमा क्षेत्र में डेरा डालकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित वारंटी सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल फरार होने की फिराक में है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्किंग स्थलों में खड़े वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही नेपाल जाने वाले वाहनों की पहचान कर उनकी तलाशी भी ली जा रही है। सीमा क्षेत्र में अचानक बाहरी जनपद की पुलिस की मौजूदगी से हलचल देखी जा रही है। स्थानीय पुलिस भी गाजियाबाद पुलिस को सहयोग प्रदान कर रही है ताकि वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस संबंध में सरोली थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस एक वारंटी की तलाश में क्षेत्र में ड्यूटी पर है और आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में किसानों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी:भाकियू (भानू) ने सर्किल रेट और गन्ना खरीद पर सौंपा ज्ञापन
Advertisement