दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक की परानपुर पंचायत के प्रधान महादेव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत परानपुर प्रधान प्रतिनिधी मोतिराम हमारे कार्यकाल में तमाम कार्य हुआ,नाली निर्माण दो तीन नाली निर्माण करवाये शम्पूर होगया पंचायत भवन का निर्माण करवाये MDM शेड बना, नाली खड़नजा जो भी मतलब हमारे लायक था, वो काम हो गया चार साल के अंदर, अभी कुछ काम अधूरे हैं, जो हो नहीं पाया, फिर समय अगर मिलता है, त इंटर लाइकिंग भी बना, यही सब काम था, जितना हो सका उतना काम हमने किया। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे:डुमरियागंज ब्लॉक की परानपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक की परानपुर पंचायत के प्रधान महादेव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत परानपुर प्रधान प्रतिनिधी मोतिराम हमारे कार्यकाल में तमाम कार्य हुआ,नाली निर्माण दो तीन नाली निर्माण करवाये शम्पूर होगया पंचायत भवन का निर्माण करवाये MDM शेड बना, नाली खड़नजा जो भी मतलब हमारे लायक था, वो काम हो गया चार साल के अंदर, अभी कुछ काम अधूरे हैं, जो हो नहीं पाया, फिर समय अगर मिलता है, त इंटर लाइकिंग भी बना, यही सब काम था, जितना हो सका उतना काम हमने किया। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































