श्रावस्ती के रामपुर कटेल में रास्ता क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी, लोगों समाधान करने का किया आग्रह

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड अंतर्गत न्याय पंचायत कोलाभार मझगवां के ग्राम पंचायत कोडारी दिगर, रामपुर कटेल में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से रामपुर कटेल से सम गढ़ा जाने वाला मार्ग और नन्हे के घर से पंचायत घर तक का रास्ता बेहद खराब स्थिति में है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें राम अच्छेबर, वीरेंद्र कुमार, भगत राम और केशरी जैसे लोग शामिल हैं, ने इस संबंध में ग्राम प्रधान तालिब अली से शिकायत की थी। प्रधान ने जल्द ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने श्रावस्ती के जिलाधिकारी श्री अश्विनी कुमार पांडे को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने अपनी समस्याओं का विस्तृत विवरण देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव का मुख्य संपर्क मार्ग है और इसके क्षतिग्रस्त होने से सभी ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से उनकी परेशानी पर ध्यान देते हुए तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है।

यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में युवक ने इंस्टाग्राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी: हिंदू समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement