सिसवारा में सेंध लगाकर चोरी: हुसैनी खान के घर से नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ – Lakhahiya Kalan(Nanpara) News

3
Advertisement

बहराइच के नानपारा स्थित ग्राम सभा सिसवारा में बीती रात चोरों ने हुसैनी खान के घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से नकदी और घरेलू उपयोग का सामान लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, चोर घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। उन्होंने घर में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पीड़ित हुसैनी खान ने बताया कि घटना रात के अंधेरे में हुई। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। अलमारियां और बक्से टूटे हुए थे। चोर नकदी के साथ-साथ घरेलू उपयोग का कई सामान भी ले गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद गांव में लोग जमा हो गए।
यहां भी पढ़े:  बासूपुर प्रधान पद प्रत्याशी ने विकास का विजन बताया:ग्रामीणों से बोले- आदर्श ग्राम पंचायत बनाना हमारी प्राथमिकता
Advertisement