बस्ती के मुंडेरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 8 मरीज पहुंचे, जो मुख्य रूप से मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे। सभी मरीजों का केंद्र पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा में रविवार को इन 8 मरीजों का पंजीकरण कर उनका उपचार किया गया। इनमें से अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी और जुकाम से ग्रस्त थे। डॉक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि पांच मरीजों को ठंड के कारण परेशानी थी, जबकि तीन मरीजों को लंबे समय से बुखार था। इन तीन मरीजों की जांच के बाद उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं, जबकि अन्य मरीजों को पैरासिटामोल और खांसी के सिरप दिए गए। डॉक्टर ने इलाज के लिए आए सभी मरीजों को ठंड से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने विशेष रूप से गर्म पानी पीने और ठंड से बचने की सलाह दी। इस जन आरोग्य मेले में फार्मेसिस्ट गुलाब चौधरी, लैब टेक्नीशियन दीक्षा श्रीवास्तव और वार्ड ब्वॉय संतोष सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।









































