प्रधान जी के दावे-वादे:मिठवल ब्लॉक की हर्रैया प्रथम पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के मिठवल ब्लॉक की हर्रैया प्रथम पंचायत के प्रधान धर्मेंद्र निषाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान जी के दावे वायदे -मिठवल ब्लाक के हर्रैया प्रथम के प्रधान से खास बातचीत सिद्धार्थ नगर जनपद अंतर्गत मिठवल ब्लाक के गांव हर्रैया प्रथम के प्रधान धर्मेन्द्र निषाद से मिले , अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान जी ने ये बातें कही
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में शीतलहर-स्कूलों का समय बदला: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अब 10 बजे से खुलेंगे - Pipra Khem(Maharajganj sadar) News
मै ग्राम प्रधान हर्रैया प्रथम विकास खंड मिठवल जनपद सिद्धार्थनगर, मेरे द्वारा गांव में इंटर लाकिंग का कार्य कराया गया, खड़ंजे का कार्य कराया गया चकरोड नहीं था मनरेगा द्वारा चकरोड का कार्य कराया गया,जल निकासी के लिए नाली बनाया गया, स्ट्रीट लाइट लगवाए हैं, शौचालय बनवाए हैं,और आर आर सी सेंटर बनवाया गया, पंचायत भवन भी बनवाए हैं, आंगनवाड़ी भी बनवाया गया है, बहुत सारे काम कराए गए हैं,गांव के लोग संतुष्ट हैं, अगर मौका मिला तो जो कार्य बचा हुआ है उसको आगे कराया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  खंता गांव में जमीनी विवाद:लाठी-डंडों से पीटा, बीच-बचाव करने आए दो लोग भी जख्मी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement