श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली ग्राम सभा के तुलसी राम पुरवा में सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। इस रास्ते पर क्रॉस नाली का निर्माण न होने के कारण पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इसके चलते क्षेत्र में लगातार दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों को विभिन्न बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। इनमें राम कुमार, संतोष, अजय, छोटू, गोलू और राकेश जैसे निवासी शामिल हैं।









































