Home उत्तर प्रदेश राशन वितरण शुरू:गंधरिया फैज और गंधार में लगी लंबी कतारें

राशन वितरण शुरू:गंधरिया फैज और गंधार में लगी लंबी कतारें

2

बस्ती साउघाट ग्राम पंचायत के गंधरिया फैज और गंधार गांवों में आज से राशन वितरण शुरू हो गया है। राशन लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े, जिससे लंबी कतारें लग गईं। वितरण शुरू होने के पहले दिन ही भारी भीड़ देखी गई। दो गांवों के लाभार्थियों के एक साथ पहुंचने के कारण महिलाएं घंटों तक खड़ी रहीं। कुछ महिलाएं कतार में खड़ी थीं, जबकि कुछ अन्य इंतजार करते हुए बैठी हुई थीं।

यहां भी पढ़े:  पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा:बलरामपुर में नेटवर्क नेपाल तक फैला, दो सदस्य गिरफ्तार

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com