Home उत्तर प्रदेश बड़हरा चरगहा पुल अधूरा, आवागमन में परेशानी: दो जिलों को जोड़ने...

बड़हरा चरगहा पुल अधूरा, आवागमन में परेशानी: दो जिलों को जोड़ने वाला, दर्जनों गांवों को मिलेगा फायदा – Sabaya(Nichlaul) News

2

निचलौल विकास खंड के बड़हरा चरगहा शेर ग्राम सभा में दो जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पुल अधूरा पड़ा है। इस पुल के निर्माण कार्य में देरी के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली और चार पहिया वाहनों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। यह पुल रमइता पुल सुअरही घाट पर बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह पुल पूरा हो जाता है, तो दो जिलों के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल दैनिक आवागमन सुगम होगा, बल्कि दाह संस्कार जैसे कार्यों के लिए भी ग्रामीणों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बब्लू कुशवाहा, संजय, दिलीप, अंकूर शुक्ला, दुर्गेश गुप्ता, रणजीत कुशवाहा, गिरजेश कुशवाहा, राजकुमार सिंह और जमुवंत सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कई सालों से अधूरा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की भेड़ौहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com