बस्ती हत्याकांड में दो आरोपी मुठभेड़ में पकड़े गए:झाड़-फूंक के शक में हुई थी 58 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

11
Advertisement

बस्ती पुलिस ने दुबौलिया थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें दुबौलिया, कलवारी थाना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई शामिल थी। गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त की पहचान लवकुश उर्फ लालचन्द पुत्र पप्पू हरिजन, निवासी खदरा उपाध्याय, थाना दुबौलिया के रूप में हुई है। दूसरा अभियुक्त सजरे आलम पुत्र कासिम अली, निवासी लारा, थाना दुबौलिया है, जिसे मौके से भागने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक .32 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक और 2280 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्याकांड 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बेमहरी टोला खून्नीपुरवा में हुआ था। यहां 58 वर्षीय रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त लवकुश को शक था कि मृतक रामजीत ने उसकी बड़ी और छोटी बहनों के इलाज के दौरान झाड़-फूंक के बहाने गलत नीयत रखी थी। इसी आक्रोश और बदले की भावना में लवकुश ने अपने साथियों विवेक चौधरी, सजरे आलम और अरुण कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत, अभियुक्तों ने पहले रेकी की और फिर देर रात सुनसान पाकर छप्पर में सो रहे रामजीत के चेहरे पर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  नवाबगंज में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई: राजस्व विभाग ने प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की - Mirjapur Tilak(Nanpara) News
Advertisement