कोहरे की वजह से ट्रक–पिकअप की भिड़ंत:श्रावस्ती के इकौना में NH-730 पर हादसा, दो घायल

11
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-730 पर शनिवार देर रात घने कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया। सीताद्वार मोड़ के पास एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में पिकअप चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सीतापुर के थाना तम्बोर क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानापुर निवासी अंकित (20) पुत्र सरवन और विनीत (18) पुत्र कुन्नू पिकअप वाहन से पलाई लादकर बहराइच से बलरामपुर जा रहे थे। सीताद्वार मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर निकलते समय घने कोहरे के कारण उनकी पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रात करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है। सूचना मिलने पर इकौना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक व पिकअप दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, इकौना थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में लालगंज थाने का निरीक्षण किया:डीआईजी ने व्यवस्थाएं परखीं, लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement