माघ मेले के लिए अतिरिक्त बसें शुरू: महराजगंज में मिनी महाकुंभ श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल – Maharajganj News

2
Advertisement

महराजगंज में आयोजित माघ मेले के अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अतिरिक्त स्पेशल बसें संचालित की जा रही हैं। इस मेले को मिनी महाकुंभ के रूप में भी जाना जाता है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। एआरएम संजय कुमार प्रेमी ने बताया कि माघ मेले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। शासन के निर्देशों के बाद सोनौली सीमा पर सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। संजय कुमार प्रेमी स्वयं मौके पर माघ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे। उन्होंने जानकारी दी कि मेले के लिए 30 से अधिक अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। अधिकारी बसों के संचालन और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  बरगदवां में दिव्यांग को घर में घुसकर पीटा: अवैध दीवार निर्माण रोकने गए थे, पिता-पुत्र पर केस दर्ज - Bargadwa Bazar(Nautanwa) News
Advertisement