शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने की थी हत्या:हथियारों को नहर में धोकर झाड़ियों में छिपाया, सिम कार्ड तोड़कर फेंका

3
Advertisement

श्रावस्ती में बीते 1 जनवरी की रात बरगदवा गांव में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि प्रेम संबंधों में विवाद के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मृतका अपने परिवार की इकलौती संतान थी। पुलिस के अनुसार 10 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पंडित पुरवा के पास हथिया कुंडा नाला पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया और लकड़ी बरामद की गई है। डीजे बुकिंग के दौरान हुई थी दोस्ती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब आठ माह पहले उसकी पहचान युवती सुनीता से डीजे बुकिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आरोपी सुनीता से शादी करना चाहता था और उस पर काफी पैसा भी खर्च कर चुका था। कुछ समय बाद आरोपी को जानकारी मिली कि सुनीता अन्य युवकों से भी बातचीत कर रही है और उसकी शादी कहीं और तय की जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। करीब 20 दिन पहले, जब आरोपी पुणे में था, तब उसे सुनीता की शादी तय होने की सूचना मिली, जिससे वह आक्रोशित हो गया। फोन व्यस्त आने पर आया था गुस्सा पुलिस के अनुसार 1 जनवरी 2026 की रात आरोपी अपने चाचा की बेटी के जन्मदिन समारोह में शामिल था। देर रात उसने सुनीता को फोन किया, लेकिन फोन व्यस्त आने और संतोषजनक जवाब न मिलने से उसे शक हुआ। गुस्से में उसने मोबाइल घर पर छोड़ दिया और मोटरसाइकिल से नहर मार्ग होते हुए सुनीता के गांव पहुंच गया। नहर की पटरी पर बाइक खड़ी कर वह पैदल सुनीता के घर गया। उस समय सुनीता आंगन में चारपाई पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। बातचीत के दौरान जब सुनीता ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने लकड़ी से उसका गला दबाया और सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से हथियारों को धोकर नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिया और सुनीता का सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच पूरी कर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  राजकीय इंटर कॉलेज में फसल अवशेष प्रबंधन पर कार्यक्रम: रमपुरवा में कृषि विज्ञान केंद्र ने छात्रों को पराली जलाने के नुकसान बताए - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement