महराजगंज में यूरिया तस्करी में एक गिरफ्तार: परसामलिक पुलिस ने चार बोरी खाद की बरामद – Nautanwa(Nautanwa) News

3
Advertisement

महराजगंज पुलिस ने यूरिया खाद की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। परसामलिक थाना पुलिस ने 11 जनवरी 2026 को ग्राम सेवतरी से दुर्गेश नामक व्यक्ति को चार बोरी भारतीय यूरिया खाद और एक साइकिल के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत की गई है। बरामद की गई यूरिया खाद और साइकिल को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुर्गेश पुत्र जंगली प्रसाद के रूप में हुई है, जो ग्राम सेवतरी, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज का निवासी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री अंकुर गौतम और थानाध्यक्ष परसामलिक श्री अभय नरायण सिंह के नेतृत्व में की गई। उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव और कांस्टेबल अशोक यादव की टीम ने यह गिरफ्तारी की। आरोपी और बरामद सामान को अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  डीएम ने 'प्रोजेक्ट संवर्धन' सत्र का निरीक्षण किया:श्रीदत्तगंज के रामपुर बगनहा में पोषण स्तर सुधारने का अभियान
Advertisement