बलरामपुर में कांग्रेसियों का मनरेगा बचाओ उपवास:सरकार पर योजना कमजोर करने और मजदूरी रोकने का आरोप

5
Advertisement

बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा को बचाने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवलाल कोरी के नेतृत्व में यह शांतिपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने, मजदूरों की अनदेखी करने और समय पर मजदूरी का भुगतान न करने के गंभीर आरोप लगाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों और मजदूरों के जीवन का आधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार योजनाबद्ध तरीके से मनरेगा को निष्प्रभावी करने पर तुली है। उनके अनुसार, काम के दिन घटाए जा रहे हैं और मजदूरों को महीनों तक उनकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिल रही है। कोरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर विनय कुमार मिश्रा ने मजदूरी भुगतान में हो रही देरी को मजदूरों की कमर तोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सीमित किए जा रहे हैं, जिससे गांवों में बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहा है। मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिलेगा, आंदोलन लगातार जारी रहेगा। AICC सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबहादुर यादव ने मनरेगा को गरीबों का संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसे खत्म करने की साजिश कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने इस उपवास को सरकार के खिलाफ एक मजबूत और शांतिपूर्ण संदेश करार दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा की उपेक्षा से गांवों में भुखमरी जैसे हालात बन रहे हैं और कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर मजदूरों की आवाज बनेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्र ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मनरेगा से छेड़छाड़ बंद नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक व तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी कंट्रोल रूम बृजेश चौहान, विजय कुमार उपाध्याय, डॉ. खलीलुल्लाह, दिलशाद हुसैन, त्रिजुगी नारायण द्विवेदी, केदारनाथ पांडे, अमेरिका कुरील, मोहम्मद जमील, बालक राम, भीष्म सिंह, राम बहादुर दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती की मरहा ग्राम पंचायत में नया सेल्फी प्वाइंट:पार्क में 'हमारा गाँव – हमारी शान' संदेश के साथ मिली नई पहचान
Advertisement