बस्ती में 12 कुत्तों को पीटकर मार डाला:हिंदू युवा वाहिनी ने किया विरोध, एसपी से की कार्रवाई की मांग

2
Advertisement

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के भुगरा चौराहे पर एक कुत्ते और 12 नवजात शावकों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल है। हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनय सिंह उर्फ सर्वेन्द्र सिंह ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि रुधौली थाना क्षेत्र के मैनी गांव निवासी एक व्यक्ति ने इस कृत्य को अंजाम दिया। उन्होंने कुत्ते और उसके 12 बच्चों को बेरहमी से पीटकर मार डाला। वाहिनी ने अपने पत्र में कहा है कि इस घटना से न केवल पशु क्रूरता की हदें पार हुई हैं, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक तनाव और अशांति की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ हिंदू संगठनों में भी भारी आक्रोश है। संगठन ने जोर दिया है कि ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती हैं। यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता। हिंदू युवा वाहिनी ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और समाज में गलत संदेश न जाए।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के जोगिया में बाइक दुर्घटना:जोगिया में दो बाइक सवार घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
Advertisement