श्रावस्ती पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने शनिवार को एक वैवाहिक विवाद को सफलतापूर्वक सुलझाया। पति-पत्नी के मामले को पुलिस सुलझाया। केंद्र में उपनिरीक्षक शिवशरन गौड़ और महिला आरक्षी अर्चना रावत की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया। संवाद और आपसी समझदारी के माध्यम से पति-पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेदों को दूर किया गया, जिसके बाद वे सुलह समझौते पर सहमत हुए। सुलह के उपरांत दंपति ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। पुलिस प्रशासन ने बताया कि सुलह को स्थायी रूप से सफल बनाने और परिवार में सौहार्द बनाए रखने के लिए वे निरंतर संपर्क में रहेंगे। यह मामला वादिनी पत्नी अनिल कुमार, निवासी ग्राम बगहा, थाना नवीन मॉडर्न, जनपद श्रावस्ती (वर्तमान पता श्यामपुर नादौना, थाना को0 देहात, बहराइच) और प्रतिवादी अनिल कुमार पुत्र कारींगन के बीच का था।









































