श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के नया रामलीला मैदान में समाजसेवी डॉ. विशाल मिश्रा ने निर्धन और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मिश्रा के सौजन्य से कुल 105 लोगों को कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नरेंद्र जायसवाल ने की। डॉ. विशाल मिश्रा ने बताया कि यह कंबल शीत लहर से बचाव के लिए वितरित किए गए हैं, ताकि लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें और अपना जीवन सही ढंग से व्यतीत कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक संस्कृति प्रधान देश है, जहाँ समाज में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है। वे अपने इस कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज में अपनी पहचान स्वयं बनानी पड़ती है, तभी समाज जागरूक हो सकता है। इस दौरान समाजसेवी अर्चना बाजपेई, विवेक सोनी, सुरेंद्र कुमार, अजय जायसवाल, रघुपति पांडे और विनोद कुमार रस्तोगी सहित सत्य प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।









































