औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती के अंतर्गत संचालित इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बंजरिया में बिहार के 30 कृषकों और नर्सरी मालिकों के लिए 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जनवरी को शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 17 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, सीतामढ़ी और भागलपुर जिलों से आए कृषक और नर्सरी मालिक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र की गतिविधियों और प्रशिक्षण की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती, अनीश कुमार श्रीवास्तव ने इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला। उद्यान निरीक्षक पंकज मोहन श्रीवास्तव ने नवीन फलोद्यान की स्थापना के विभिन्न चरणों और आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। सीईओ प्रभारी, बंजरिया, विवेक कुमार वर्मा ने पौधशाला की स्थापना और प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ शोध सहायक श्यामाचरण शुक्ल ने पौध प्रसारण की विभिन्न विधियों पर विस्तार से जानकारी साझा की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को शाकभाजी उत्पादन हेतु बीज चयन एवं रोपण सामग्री का उत्पादन, जड़ वाली सब्जियों व मसालों की खेती, औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती, फलों की बागवानी, दमिश्क गुलाब की खेती जैसे विषयों पर सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, आम में लगने वाले कीट व रोग तथा उनके नियंत्रण, सघन बागवानी में कैनोपी प्रबंधन, आम की सघन बागवानी की वैज्ञानिक तकनीक, पुराने आम वृक्षों का जीर्णोद्धार, बटन मशरूम की खेती, फल-सब्जियों का प्रसंस्करण, औद्यानिक उत्पादन में मौनपालन का महत्व व तकनीक, तथा ड्रिप इरीगेशन व स्प्रिंकलर के प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ-साथ, आम में पौध प्रसारण तकनीक का प्रदर्शन, नेचुरली वेंटीलेटेड पॉलीहाउस एवं शेडनेट हाउस का भ्रमण, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या का शैक्षणिक भ्रमण तथा स्थानीय प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का अवलोकन भी कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषकों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक बागवानी तकनीकों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।









































