श्रावस्ती पुलिस ने एक संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर सोनवा थाना क्षेत्र के शाहपुर कठौतिया साप्ताहिक बाजार में चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा। यह कार्रवाई 11 जनवरी 2026 को की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान काजिम (पुत्र गोबरे, निवासी मोलवी गांव, थाना मटेरा, बहराइच), अरमान उर्फ गुड्डू (पुत्र कुनई, निवासी रामीपुर, थाना थानगांव, सीतापुर) और अंकुल (पुत्र जग्गू, निवासी सिपौली दा0 महादेवा, थाना रेउसा, सीतापुर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 को वादी विद्याराम (पुत्र रामलाल, निवासी फतुहापुर, थाना सोनवा, श्रावस्ती) ने अपने साथियों राम आशीष गुप्ता और हरीराम वर्मा के साथ शाहपुर कठौतिया साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते समय चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने विद्याराम की जेब से 850 रुपये और एक आधार कार्ड, राम आशीष गुप्ता की जेब से 10,720 रुपये और हरीराम वर्मा की जेब से 11,080 रुपये चुरा लिए थे। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा श्री विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वादी और ग्रामीणों की मदद से तीनों अभियुक्तों को मौके से पकड़ा गया। उनके पास से चोरी किए गए कुल 22,650 रुपये और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना सोनवा में मु0अ0सं0 003/2026 धारा 112(2), 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।









































