जनकपुर में जनसुनवाई एवं कंबल वितरण कार्यक्रम:सांसद-विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

3
Advertisement

विकास खंड गैसड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनकपुर में रविवार को जनसुनवाई एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्रावस्ती-बलरामपुर सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा और विधायक गैसड़ी राकेश कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक जनकपुर से पहले मस्जिद के सामने स्थित मरहूम अनवार खान के पुत्र डॉ. निसार अहमद खान के आवास पर संपन्न हुआ। शाम 5:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इसका आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के नेतृत्व में किया गया था। जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने सड़क, बिजली, पानी, आवास, पेंशन और अन्य जनसमस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। विधायक राकेश कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। कार्यक्रम में जरूरतमंद और गरीब ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजवादी के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा, पंचायत प्रतिनिधि मुशीर खान पप्पू, पूर्व प्रधान जोगी राम यादव, पूर्व बीडीसी सीता राम, युवा समाज सेवी और बूथ प्रभारी सपा अब्दुला, बीडीसी अतिकुर्रेहमान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के युवक की मुंबई में मौत:लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Advertisement